*दलहन व तिलहन की फसल को होगा नुकसान
कोन/सोनभद्र-रुक रुक के हो रही ओलावृष्टि व बारिश से किसान परेशान है वही कुछ किसान की सरसो की फसल पक कर तैयार है तो कुछ किसान की सरसो कट चुकी है वही अरहर की फूल भी बारिश व ओलावृष्टि से कीड़े लगने शुरू हो चुके है वही महुआ पर भी बारिश की असर शुरू हो चुका है किसान शुशील जायसवाल,ईश्वर नरायण मिश्र,मोती लाल,सुरेश प्रसाद आदि का कहना है कि बैंक से कर्ज लेकर हमलोग खेती करते है और बैंक किसान क्रेडिट कार्ड से फसल बीमा भी काट लेती है लेकिन हमलोग को फसल की क्षतिपूर्ति नही देती है जिससे बैंक का कर्ज बना का बना रह जाता है और व्याज अलग से बढ़ता जाता है किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई है