पटरी दुकानदारों के बीमा का लगा ओबरा में कैम्प

पटरी दुकानदारों के बीमा का लगा ओबरा में कैम्प,
पटरी दुकानदारों का जीवन हो सुरक्षित-दिनकर

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) 4 मार्च 2020, ओबरा में पटरी दुकानदारों के जीवन सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मान धन योजना के तहत बीमा कराने के लिए श्रम विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया। कैम्प में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय ने पटरी, सगडी, ठेला, गुमटी, खोमचा लगाने वाले छोटे मझोले व्यापारियों को भारत सरकार की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना में कोई भी पथ विक्रेता जो दस लाख से कम आमदनी वाला हो और जीएसटी में पंजीकृत न हो वह लाभ ले सकता है। योजना में पंजीकृत होने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नम्बर देकर सहज जन सेवा केन्द्र से पंजीकरण कराया जा सकता है। जितनी राशि पथ विक्रेता जमा करेगा उतनी ही राशि भारत सरकार देगी जिसके बदले में 60 वर्ष की आयु पूरा करने पर तीन हजार रूपए पेंशन मिलेगी।
इस मौके पर मौजूद श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने कहा कि एक तरफ जहां छोटा-मझोला व्यापारी तबाह हो रहा है तब हमारी कोशिश उसकी जिदंगी की हिफाजत की है। हमने जनांदोलन के बदौलत संसद से बने पथ विक्रेता जीविका संरक्षण कानून को ओबरा नगर पंचायत में लागू कराया है और इसमें शीध्र ही पंजीकरण चालू कराया जायेगा। गरीब पटरी दुकानदारों के जीवन की हर हाल में सुरक्षा की जायेगी।
कैम्प में पटरी दुकानदार एसोसिएशन अध्यक्ष अमल कुमार मिश्रा, मंत्री जय नारायण गुप्ता, ठेका मजदूर यूनियन के जिला संयुक्त मंत्री मोहन प्रसाद, राजू गुप्ता, शिवाधार गुप्ता, रेशमा देवी, शैबून देवी, चंद्रशेखर पाठक आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Translate »