सोनभद्र।वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित सोनभद्र जिले में स्थापित होने मतदेय स्थलों के सशोधन के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदेय स्थल पर 800 से 1400 तक मतदाताओं की निर्धारित के तथ्य से राजनैतिक दलो को अवगत कराया गया। इस मौके स्नातक निर्वाचक नामावली मतदाताआें की सख्या व मतदेय स्थलों के बारे में जानकारी दी गयी। इस प्रकार से शिक्षक निर्वाचक नामावली के मतदाताओं व मतदेय स्थलों की सख्या की जानकारी दी गयी। जिस पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों आम सहमति व्यक्त की गयी।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु 12 मतदान केन्द्रो पर कुल 15 मतदेय स्थल एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु 09 मतदान केन्द्रो पर कुल 09 मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0 पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, उपजिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव, तहसीलदारगण भारतीय जनता पार्टी के रामसुन्दर निषाद, सामाजवादी पार्टी के अनिल यादव, सीपीआई एम के नन्दलाल आर्य, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस के रामकेश पनिका, बहुजन समाज पार्टी श्री बीरेन्द कुमार मौर्य, आदि उपस्थित रहे।