
भारतीय संस्कृति का आधार है यज्ञ और प्रवचन
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक के जामपानी ग्राम पंचायत में चल रहे राम चरित्र मानस महायज्ञ का मंगलवार को देर शाम समापन हुआ।सात दिवसीय महायज्ञ में आसपास के दर्जन भर गाँव के श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया और प्रबचन सुनने के साथ यज्ञ की परिक्रमा की ।समापन अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव ने कहा कि यज्ञ हमारी संस्कृति का आधार है।आदिकाल से राजा महाराजाओं से लेकर ऋषियों ने समाज की भलाई सुख शांति के लिए यज्ञ किया।आज भी यह परंपरा जिंदा है।कहा कि भगवान को सच्चे मन से याद करने वालो की मनोकामना पूरी करते है।

मौके पर प्रबंधक अनिरुद्ध रौनियार अध्यक्ष श्री राम रौनियार, गणेश जयसवाल ,मान सिंह गौड़, जगपत यादव ,बुद्धि नारायण यादव ,संतोष गुरुजी ,मोहर लाल खरवार ,रामसहाय रौनियार, जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी,मोनू जयसवाल ,अरुण ,जयंत प्रसाद ,रघुवीर पनिका, भागीरथी ,रामेश्वर, दिलीप ,बिजय ,अरुण आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे
आदि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal