बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
आसनडीह। विकास खंड में मौसम का बदलते रुख को देखते ही किसान चिंतित दिख रहे हैं मंगलवार की दोपहर में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े जहां दुकानों पर बैठे लोगों के द्वारा चर्चा का विषय बना हुआ है गेहुं जौ अरहर सरसों आदि फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है वहीं मंजर लगते ही आमों का भी सफाया हो गया है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां लोग महुआ का भी व्यापार किया करते हैं जिससे व्यापार भी ठप होने की कगार पर हो जाएगा वहीं रोज मौसम के बदलते स्वरूप को देखकर रोज घर-घर बिमारियों का कारण भी है जिससे कई तरह की बिमारियों को दावत दे रहा है।