समर जायसवाल

दुद्धी।बच्चों के सर्वागींण विकास और गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे निष्ठा के चौथे बैच के ट्रेनिंग का बीएसए गोरखनाथ पटेल ने आज औचक निरीक्षण किया।बीएसए ने अध्यापकों से दिए जा रहे निष्ठा की प्रशिक्षण के बारे में पूछताछ की।सीखने के क्रम में विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षुओं से पूछताछ की।उन्होंने केआरपी ट्रेनरों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इसके साथ ही कार्यालय पहुँचकर एबीएसए आलोक कुमार व केआरपी गणों से लर्निंग आउटकम के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए । बीएसए श्री पटेल ने बताया कि निष्ठा ट्रेनिंग के विषयवत जो मॉड्यूल हैं उसका लाभ बच्चों को शत प्रतिशत मिले इसको लेकर ट्रेनिंग का निरीक्षण किया। तय किये गए गुणवत्ता के मॉड्यूल के अनुरूप ही प्रशिक्षण दिया जाए इसको लेकर प्रशिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए है कि कमियों को सुधार लेवें।इस मौके पर केआरपी नीरज कुमार ,शैलेश कुमार , मो यूसुफ अंसारी , अवधेश कनौजिया, रामरक्षा मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal