समर जायसवाल
दुद्धी ।तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पर विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित 89 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आये ।जिसमे छः मामले का निस्तारण मौके पर किया गया वही छः मामले का निस्तारण टीम भेज कर किया गया ।तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अजय द्विवेदी ने किया ।तहसील पर आये जनशिकायति प्रार्थना पत्र को मुख्य विकास अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बारी बारी से आये शिकायती प्रार्थना पत्रो को सुना ।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिकायती प्रार्थना पत्रो को एक सप्ताह के अंदर मौके पर जाकर सम्बन्धित अधिकारी समस्याओं का निस्तारित करें ।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से कहा है कि तहसील दिवस पर पड़े जन शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो ऐसे सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा ।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव तहसीलदार ब्रजेश वर्मा , डी एस ओ राकेश तिवारी ,सीएमओ ,जिला विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज्य अधिकारी के अलावा जिले एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।