नौडीहा/सोनभद्र-पंकज सिंह/प्रदीप कुमार

नौडीहा-गोहड़ा संपर्क मार्ग पर सोमवार को सुबह 10 बजे शराब के नसे से धुत दो युवक अपने मोटरसाइकिल से पुल के डिवाइडर में जाकर टकराकर गये जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये गांव के लोगो ने मौके पर पहुच कर उन लोगो का पहचान रामजीत पुत्र रघुबर नौडीहा निवासी व प्रेमचंद पुत्र रामप्यारे झोझवा महलपुर ब्लॉक बभनी के रूप में किया,उक्त मौके पर ग्रामीणों द्वारा 112 नम्बर पर फोन

करके पुलिस पुलिस ने तुरन्त 108 एम्बुलेंस बुला दोनों घायलो को म्योरपुर सीएचसी को भेज दिया वही ग्रामीण अमरेश कुमार,प्रेमचंद,गोविंद,तालकेश्वर,बृजकिशोर आदि लोगो ने बताया कि ये दोनों घायल व्यक्ति शादी विवाह से वापस घर आ रहे थे कि शराब के नशे से अनियंत्रित होकर पुल में टकरा गई।जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal