होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा।

बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय)

लहन नष्ट कर शराब किए बरामद।

लंबे समय तक चलेगा यह अभियान।

बभनी। होली त्योहार के मददेनजर बभनी पुलिस नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दी है। पुलिस ने क्षेत्र के गावों में छापेमारी कर शराब बनाने के उपकरण को नष्ट करने के साथ-साथ काफ़ी मात्रा मे लहन भी नष्ट किया। पुलिस की इस कार्यवाही से मादक पदार्थ शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई । पुलिस मौके पर लहन नष्ट करने के साथ ही महुआ की तैयार शराब जब्त कर थाने ले आई और आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई सुनिश्चित किया।

पुलिस के अनुसार शराब के कारोबार में लिप्त
रम्पत पत्नी रामरतन, रमशुभग पुत्र जियावन, हीरमती पत्नी रामधनी, मानसिंह हीरा, रामलोचन पुत्र दिलबरन, श्यामलाल पुत्र धनराज फूलकूवर पुत्री मोहर, सुनर मनी पत्नी अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा कायम कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी ।

इस कार्यवाही मे पुलिस टीम में शामिल एसआइ राजेंद्र यादव, एसआइ संजय पाल, एसआइ रामायण राम, काo कृष्ण कुमार सिंह, काo शूलक्षणा, प्रगति, मौजूद थे ।

Translate »