गांव में पसरे सन्नाटों से ग्रामीणों को मिली मुक्ति, हर्ष

विद्युत खंबों पर लगे एल ई डी बल्ब करा रहे शहरों का अहसास

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय)

बभनी।बिकास खण्ड का संवरा गांव अंधेरा होते ही शहर की तरह जगमगा रहा है। गांव में लगे प्रत्येक बिद्युत पोल पर सेंसर युक्त एल ई डी लाइट लगाई गयी है।जो अंधेरा होते ही गांव को जगमग कर देती है।ग्रामीण रामबृक्ष,ब्रजेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र बियार ने बताया कि जब से गांव में बिद्युत पोल पर एल ई डी लाइट लगाई गयी है गांव में कही अंधेरा नही रहता गांव के सलहन टोला, करौंदिया टोला ,महरी टोला,सहित समूचा गांव बिजली के प्रकाश से जगमगा रहा है।ग्रामीण रात के अंधेरे में सांप बिच्छू सहित जंगली जानवरों के भय से रात को घर से बाहर नही निकल पाते थे।लेकिन वर्तमान में समूचा गांव शहर की अनुभूति करा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष दुबे ने बताया कि गांव में एक बैठक कर पूर्व में ही कार्य योजना बना ली गयी थी। चुकी छोटी ग्राम पंचायत होने के कारण बजट कम रहता है ।इस लिए ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी राजेश सिंह से प्लान किया कि कम खर्च में समूचे गांव को कैसे

रोशन किया जा सकता है।फिर चतुर्थ राज्यबित आयोग की धनराशि से महज इक्कीस सौ रुपये प्रति बल्ब की लागत से लगभग तीन लाख खर्च कर गांव को जगमग कर दिया गया।बताया गया कि सभी लाइट पर टोल फ्री नम्बर लिखा गया है।लाइट की पांच वर्ष की गारंटी है ।बिजली जलाने के लिए बाकायदा ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास कर कनेक्शन के लिए बिधुत बिभाग को भेजा गया है। बताते चलें कि जब रात के समय में गांव के महरी टोला की ओर लोगों का पैदल आना-जाना होता था तभी कुछ लोग दूसरे के घर रात गुजारने को मजबूर हो जाते थे और लोगों ने बताया कि अंधेरों का सन्नाटा पसर जाने से वह पुल के पास वाली जगह डरावनी हो जाती थी परंतु अब रातभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। और लोग खुशियों का अहसास कर रहे हैं।

Translate »