पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थानाध्यक्ष ने नक्सली गतिविधियों पर सतर्क रहने के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश के अनुपालन में सोमवार को आरंगपानी, कुदरी, चंगा आदि गांव की दल बल के साथ कांबिंग कर

ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस दौरान थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने ग्रामीणों को आगाह किया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए निर्भीक हो कर पुलिस को सूचित करें पुलिस जनता की मित्र है अपनी समस्याएं खुलकर कहे तथा गांव में किसी भी अपरिचित या

संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरन्त सूचित करें इस दौरान हे.का.राम प्यारे चौधरी, पुष्पेंद्र कुमार,अजमल,मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal