वाचरों पर हमला

समर जायसवाल –

वन क्षेत्र में गस्त को जा रहे वाचरों का गुलालझरिया से खननकर्ताओं ने मोबाइल छीना,की मारपीट।

दुद्धी।रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज के अंतर्गत गुलालझरिया वन क्षेत्र में गश्त पर जा रहें दो वाचरों को खननकर्ताओं ने मोबाइल छीन कर दुर्व्यहार कर मारपीट कर खदेड़ दिया।डरे सहमे वाचरों ने किसी प्रकार से किसी ग्रामीण की सहायता से मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी।वन कर्मियों के साथ खुलेआम इस तरह के व्यवहार से वन कर्मियों में आक्रोश व्यापत है साथ ही पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भी घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि खननकर्ता इस तरह से मनबढ़ हो गए है कि आये दिन वन कर्मियों को निशाना बना रहे है।उधर बघाडू रेंजर रूप सिंह का ने कहा कि वाचर राणा प्रताप व जवाहिर वन क्षेत्र में गश्त पर थे कि भट्टी चौराहे पर पहले से अवैध खनन के ताक में खड़े कई की संख्या में खननकर्ताओं ने वाचरों के साथ दुर्व्यहार किया और उनका मोबाइल छीन लिया और मारपीट भी की है ,मामला संज्ञान में आया है खननकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर कराया जा रहा है।
वन विभाग की सूत्रों की माने तो मामला चीफ के पास पहुँच गया है।

Translate »