बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। आगामी तीन मार्च को समय ग्यारह बजे से शायं तीन बजे तक स्थान दुद्धी रामलीला मैदान में जिलाधिकारी/तहसील दिवस प्रभारी को आदिवासियों बनवासिनियों ग्रामीणों मजदूरों महिलाओं व किसानों के दैनिक दिनचर्या में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा जाएगाउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य श्री वीके मिश्रा ने अपने प्रेसवार्ता में बोलते हुए इस प्रेस से कहा कि पूरे-पूरे प्रदेश भर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लूजी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माननीय प्रियंका-गांधी जी के नेतृत्व एवं निर्देशन में छः फरवरीसे लगातार सोलह मार्च तक चलने वाला यह किसान जन जागरण अभियान में सबसे पहले स्थानीय अधिकारियों,विधायकों, सांसदों,को गांव गांव चौपाल कार्यक्रम के जरिए प्राप्त समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम दिया जा चुका है आगामी तीन मार्च को पूरे-पूरे प्रदेश के हर तहसील में किसानों की समस्यायों के संदर्भ में जिलाधिकारी/तहसील प्रभारी महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा।
श्री मिश्रा जी आगे बताया कि अब दुद्धी बभनी और म्योरपुर के तीनों ब्लाकों में पचास गांव गांव की यात्रा करने के उपरांत दो दर्जन से अधिक समस्याओं की लिस्ट माननीय जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से किसानों की समय से पहले धान खरीदी बन्द होने, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के हर टोले मजरे व गांवों नदियों एवं पहाड़ों पर माफियाओं द्वारा संचालित संगठित पत्थर बोल्डर और बालू खनन, भीषण ओलाबृष्टि से त्रस्त किसानों को तत्काल प्रभाव से मुआवजा का एलान,अमवार क्षेत्र के लगभग दस हजार किसानों को मुआवजा पैकेज वितरण में वरती जा रही अनियमितता, शक्ति नगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा सन् 1985 से आज तक लगभग एक हजार करोड़ रुपए की स्थानीय विधायकों सांसदों सचिवों एवं प्राधिकरण के अध्यक्षों द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग की जांच महालेखाकार कार्यालय द्वारा कराए जाने सहित इसी तरह की दो दर्जन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा । किसान जन जागरण अभियान के प्रभारी श्री वीके मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम हेतु दुद्धी ब्लाक प्रभारी मोहम्मद इद्रीश,बभनी ब्लाक प्रभारी गंभीरा प्रसाद और म्योरपुर ब्लाक प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को निर्देशित किया गया है कि हर ब्लाकवार पांच-पांच सौ किसानों की उपस्थिति हरहाल में सुनिश्चित करें।