एनटीपीसी की कोयला ढोने वाली दो ट्रैनों की टक्कर ,तीन की मौत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) म.प्र. के बैढ़न गिनियारी के पास रिहन्द के लिए अमलोरी से कोयला लेकर आने वाली एनटीपीसी रिहन्द की ट्रैन और रिहन्द से कोयला लेने जा रही खाली ट्रैन का आपस मे भीषण टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि रविवार की सुबह लगभग 4:40 पर अमलोरी म .प्र. से कोयला लेकर आ रही ट्रैन को बैढ़न के गनियारी के पास नई ट्रैक पॉइंट के पास रुकना था और रिहन्द नगर से खाली जा रही ट्रैन को पास देना थालेकिन खाली जा रही ट्रैन को भरी ट्रैन ने टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि भरी गाड़ी का इंजन पलटा उसके ऊपर खाली बोगी भी पलट गई उसमें लोको पायलट राशिद अहमद पुत्र शमशेर अहमद 61 वर्ष निवासी चुनार मिर्जापुर सह लोको पायलट मनदीप कर 30 वर्ष निवासी राबर्ट्सगंज और पॉइंट मैन राम लक्षन 31 निवासी चारगोड़ा फंस गये जैसे ही एनटीपीसी रिहन्द के कर्मचारियों को सूचना मिली सारे अधिकारी

ए सी साहू जीएम वेंडम,जीसी चौकसे जीएम मेंटेनेंस,एजीएम- मुकुल रॉय एमजीआर,एन के सिंह बीएमडी,एस के भोई ई एम डी, अजीत कुमार प्रबन्धक,नरसिंह के साथ साथ बचाव व राहत कार्य दल के साथ पहुच गये। हैवी हाइड्रा के मदद से बूगी को हटाकर जब मृतकों के शरीर को निकाला जाने लगा तो परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया और पार्थिव शरीर को हटाने से रोकने लगे मौके पर पहुँचे एसडीएम बैढ़न ऋषि पवार एसडीएम, जितेंद्र वर्मा तहसीलदार ने परिजनों को समझा बुझाकर तत्काल 25 25 हजार मुआवजा और 1लाख तथा नौकरी देने की बात कहकर पार्थिव शरीर को उठवा कर बैढ़न के पोस्टमार्टम घर मे भेजवाया।

Translate »