डाला। स्थानीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय भकसिहवा कोटा में शनिवार को धूमधाम से विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुख सागर उपाध्याय द्वारा सरस्वती पूजन बिद्यालय के ही शिक्षक राघवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा स्वस्तिनवाचन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जानकारी के अनुसार वार्षिकोत्सव में विद्यालय 35 बच्चो के द्वारा 18 कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसमें आदिवासी नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा गीत जीना है तो पापा शराब मत पीना ने उपस्थिति लोगो का मन मोह लिया साथ ही कक्षा दो की छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधि व बेटी बचाओ – बेची पढाओ की नाट्य नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा की बच्चे देश के भविष्य है इस तरह के आयोजनो से बच्चों में मन मस्तिष्क का विकास होता है तथा उनका मनोबल बढ़ता है इस तरह के आयोजनों के लिए बच्चों के साथ साथ अध्यापक व अध्यापिका भी बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव व ह्दय नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप बताया की खेल व संगीत बच्चों के मष्तिष्क को तीब्र करने का साधन है बच्चों को खेल खेल अंताक्षरी करा कर इनके बौद्धिक क्षमता को बढाया जाना चाहिए, बच्चे जो खेल की भाषा से ज्ञान प्राप्त करते हैं वह किताब में नहीं मिलती। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुघीर त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया ।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे, शिक्षक प्रदीप बसु, चन्द्रप्रकाश शर्मा, अरविन्द कुमार, बंदना, अनुराधा समेत सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।