ओबरा(सतीश चौबे)
ओबारा इलाके में शारदा मन्दिर के पीछे शुक्रवार को एक खदान धंसने से दो मजदूर घायल हो गये। जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। राहत व बचाव कार्य के लिये मौके पर अभी स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन के लोग जुटे हुये हैं। आपको बता दें कि यूपी के ये जिला सोने की खान मिलने को लेकर काफी चर्चा में है। हालांकि शुक्रवार का दिन मनहूस रहा। जानकारी के मुताबिक यह आशंका बनी हुई है कि खदान में और भी मजदूर हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक खदान में खनन के लिए कम्प्रेसर मशीन से ड्रिल करके विस्फोटक भरने का होल किया जा रहा था तभी कंपन से पत्थर का टीला मलबा के रुप में काम कर रहे मजदूरों व ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। खदान में पत्थर धसकने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी हुयी है।
लोगों का कहना है कि यह कोई नई घटना नहीं है इसके पहले भी ऐसा होता रहा है। लेकिन हर बार प्रशासन मामले की लीपापोती कर बच जाया करता था लेकिन इस बार घटना आबादी क्षेत्र में होने के कारण मामले को दबाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खदान में जब हादसा हुआ तो उससे दस मिनट पहले हम लोगों को पता चला तो हम लोग खदान के अंदर घुसे और कई लोग अंदर दबे थे चीख चिल्ला रहे थे जिसमें से दो को निकाल कर अस्पताल ले गए।32 घण्टे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन शव को निकाला गया अभी भी मलवे में दबे होने की आशंका है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal