बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) एमपी में शासन के पास एनटीपीसी रिहंद के लिए अमलोरी से लेकर कोयला आने वाली और रिहंद पावर प्लांट से खाली कर के जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से परियोजन को भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। दुर्घटना में तीन कर्मचारियों के मौत की खबर भी बताई जा रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि प्रबन्धन ने नही किया है। घटना रविवार की भोर लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अमलोरी से कोयला लोड कर मालगाड़ी रिहंद पावर प्लांट को आ रही थी। और रिहंद पावर प्लांट से खाली कर के एक मालगाड़ी अमलोरी के
लिए जा रही थी कि बैढन से 02किलो मीटर पहले गनियारी के पास बीजपुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास यह दुर्घटना घटी गयी। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। क्षति के आकलन का अभी पता नही चल पाया है लेकिन सूत्रों की माने तो करोड़ो के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal