अपडेट ब्रेकिंग
सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में मजदूरों पर चट्टान गिरने का मामला।
खान अधिकारी द्वारा मृतकों के परिजनों पर दबाव बनाने का वीडियो वायरल
खान अधिकारी ने कहा कि मुकदमा करने पर कुछ नही मिलेगा
मुकमदा नही करने पर 2 लाख जिला प्रशासन , 7 लाख का पट्टेधारक द्वारा कराए गए बीमा से और 3 लाख किसान सर्वहित बीमा योजना से मिलेगा।
मृतक के परिजन कर रहे है 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग।
– एनडीआरएफ द्वारा मलबा हटाने के 32 घंटे बाद मिला तीन और मजदूरों का शव।
– मलवे मे से अब तक निकाले गए कुल पांच मजदूरों के शव।
– मलवा हटाने का लगातार चल रहा रेस्क्यू
– पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
– अब तक इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत और दो घायल हुए है।
– जिला प्रशासन ने मृतको को दो – दो लाख रुपये और श्रम विभाग ने 50 हजार रुपये का दिया मुआवजा
– ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला ।