सपा ने खनन हादसे पर जताया विरोध

सोनभद्र।समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र के जिला अध्यक्ष विजय यादव के निर्देश पर महफूज आलम खाँ मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी सोनभद्र वह आनंद चौबे निवर्तमान जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी द्वारा ओबरा में हुए खनन हादसे के संबंध में विरोध प्रदर्शन कचहरी चौराहा में किया गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महफूज आलम खाँ आनंद चौबे ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आईहै तब से आये दिन सोनभद्र में हो रहे अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे श्रमिकों की मृत्यु भी हो जाती है अभी हाल ही में हुए ओबरा खनन क्षेत्र की घटना में श्रमिकों की मृत्यु तथा बहुत से श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुये हैं इनकी सुद- बुद लेने वाला कोई भी नहीं है सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है सोनभद्र में अवैध खनन में लिप्त सत्ता पक्ष के सफेदपोश व अधिकारी तथा कर्मचारी पुलिस प्रशासन की शह पर मात्र धन के दोहन में ही लगे हुए हैं इन्हें श्रमिको के जीने मरने से कोई लेना-देना नहीं है यहां तक कि प्रदेश की भाजपा सरकार भी सोनभद्र को लूट का अड्डा बना रखी है जिसने प्रदेश भाजपा सरकार की प्रभारी मंत्री व खनन मंत्री भी की मिलीभगत से अवैध खनन का कार्य जनपद सोनभद्र में खुलेआम चल रहा है।
हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यह मांग करते हैं कि ओबरा खनन हादसे में हुए मृतकों को 50-50 लाख व घायलों को 20-20 लाख रूपय जीवन निर्वाह भत्ते के रूप में दिया जाये जिससे इनके परिवार का भरण-पोषण हो सके तथा अवैध खनन में लिप्त दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने का काम किया जाए यदि शासन प्रशासन द्वारा उपरोक्त मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है तो समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जनहित में आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र यादव, अमन पाठक, मनीष चौबे, चंद्रबली सिंह, श्याम मालवीय, हरिशंकर विश्वकर्मा, अजीत कुमार, आनंद तिवारी, नित्यानंद तिवारी, विवेक सिंह, अवनीश चौबे, मनीष पांडे, रामचंद्र भारती, दादू, शीतल सोनी, राकेश, विकाश, हार्दिक, रमेश यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Translate »