निष्ठा प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच का हुआ उद्घाटन

समर जायसवाल

दुद्धी – 29 फरवरी शनिवार को बीआरसी, दुद्धी में निष्ठा प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच के शिविर का शुभारंभ हुआ।शिक्षकों को और अधिक कार्यकुशल व ज्ञानपरक बनाने हेतु उक्त प्रशिक्षण सरकार के निर्देशानुसार बीआरसी में दिया जा रहा है।निष्ठा प्रशिक्षण के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में केआरपी गण द्वारा शिक्षकों को कई चरणों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत केआरपी शैलेश मोहन ने देवी सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ की।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों के कौशल में निखार आता है।आप प्रबुद्ध शिक्षक नयी नयी गतिविधियों को सीखकर अपने विद्यालय में समुचित प्रयोग करें ।इससे बच्चों में सीखने के प्रति रुचि व ललक बढ़ेगी।इस अवसर पर केआरपी रामरक्षा, नीरज कुमार, मो0 यूसुफ, संजय यादव व शिक्षक दीपमणी त्रिपाठी, विनोद प्रसाद,राजेश पाण्डेय,विवेक शांडिल्य, अजीत, विवेक मोहन,पूजा,खुशबू रानी,राजकुमार उपाध्याय, हृदय गिरी,परवेज अहमद,नागेश दूबे,शशिकांत,धीरज यादव,नाजिया,हरिन्द्र, बालेन्द्र आदि उपस्थित थे।

Translate »