गाजीपुर।मुहम्मदाबाद : नगर के तहसील तिराहा के पास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. मुख्तार अहमद अंसारी के नाम पर बना गोलंबर बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उसके अगल-बगल गंदगी की भरमार है। ठेला वालों के घेर लेने से उस शिलापट्ट की कोई उपयोगिता नहीं हो पाती। वर्तमान में गोलंबर के सुंदरीकरण के लिए लगाया गया टाइल्स आदि पूरी तरह से टूट चुका है वहीं फर्श पर लगे पत्थर गंदगी से पटे हुए हैं।
करीब तीन दशक पूर्व नोटीफाइड एरिया समिति की ओर से तहसील तिराहा के पास गोलंबर का निर्माण कराया गया। जिसका विधिवत लोकार्पण तत्कालीन जिलाधिकारी सुबोधकांत झा किए थे। उसके बाद वर्ष 2008 में नगर पालिका परिषद की ओर से गोलंबर का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कराया गया था। इस गोलंबर पर बकायदे डा. मुख्तार अहमद अंसारी के बारे में जानकारी देने वाली एक शिलापट्ट लगायी गई है। जिसको पढ़कर वर्तमान पीढ़ी के बच्चे उनके बारे में जान समझ सकते हैं लेकिन हालत यह है कि उस गोलंबर के चारो ओर ठेला वालों का कब्जा होने व उसी के पास वह कूड़ा कचरा फेंककर उसे पूरी तरह से गंदा कर दिए हैं। वहां पर गंदगी के चलते लोग वहां खाली जगह होने के बाद खड़ा होने से भी परहेज करते हैं। इसको लेकर लोगों का कहना है कि इस गोलंबर की महत्ता को देखते हुए उसके सुंदरीकरण के साथ साथ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराई जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal