सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)पूर्वांचल नवनिर्माणमंच के बैनर तले आज ब्रम्हनगर मोहल्ले के रहवासियों ने नगरपालिका प्रशासन का पुतला दहन किया ।
नगरपालिका अध्यक्ष पर लगाया अपनो को पहचान कर काम कराने का आरोप। आज टूटी नाली सड़क की मरम्मत तथा कालोनी के मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के गिरजाशंकर तथा जगतनारायण गुप्ता के नेतृत्व रहवासियों ने नगरपालिका प्रशासन का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।पू0न0नि0मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र की जन समस्याओं तथा जनहित की आवाज को मंच उठाता रहेगा और जनहित मे संघर्ष करता रहेगा । गिरीश पाण्डेय ने नगरपालिका प्रशासन द्वारा विकास कार्यों मे व्यापक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा की यदि ईमानदारी से नगर पालिका के कामों की जांच करायी जाये तो सभी कामों मे पचास पचास प्रतिशत धन के बंदरबांट का मामला प्रकाश मे आयेगा । नेता द्वय ने बताया कि कालोनी से अकड़हवा पोखरा को जोड़ने वाली गली की नाली का ढक्कन महीनो से टूटा हुआ है जिससे गली से आने-जाने वाले लोग परेशान रहते हैं और आये दिन यहां लोग गिरते हैं। और बताया कि मोहल्ले मे स्थापित माता दुर्गा जी के मंदिर प्रांगण मे नाली का पानी नगरपालिका के उदासीनता के कारण लगता है जिसे लेकर बारबार सूचना के बावजूद नगरपालिका के कान बंद हैं । नेता द्वय ने नालियों तथा सड़क की मरम्मत तत्काल कराने की मांग की । विरोध प्रदर्शन कर रहीं श्रीमती बेबी पटेल तथा ललिता देवी ने नगरपालिका अध्यक्ष पर अपनो को पहचान कर काम कराने का आरोप लगाते हुए बताया कि गली नंबर एक के उत्तर छोर से मात्र दस मीटर सीसी सड़क निर्माण अध्यक्ष के करीबी के घर तक कराया जाना तथा ब्रम्हनगर मुख्य मार्ग से एक भाजपा नेता के बाउंड्रीवाल तक खडंजा निर्माण कराया जाना लाखों रुपये खर्च करके यह प्रमाणित करता है कि अध्यक्ष जी द्वारा अपनों को पहचान कर काम कराया जाता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है । राम जी चच्चा ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि मुहल्ले मे कयी शिक्षण संस्थान भी है और मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर एक भी नही है जिससे हजारों छात्र तेज चलने वाले लोगो से परेशान रहते हैं। रामजी ने जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की मांग सुरक्षा के दृष्टिकोण से की । दीनानाथ पटेल, गायत्री देवी, मनोज गिरी, भरत चौहान, अर्जुन चौहान, दीन बंधु सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा रहवासी विरोध प्रदर्शन मे शामिल रहे।