अवैध कब्जाधारियों को जिला प्रशासन ने हटाया

खलियारी (सोनभद्र ) नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत खलियारी में मूसहर बस्ती के आधा दर्जन सरकारी कालोनीयों पर असंवैधानिक तरीके से काविज किऐ हुऐ लोगों से मुक्त कराया गया !

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खलियारी में मूसहर लाभार्थियों को मुख्य मंत्री/प्रधान मंत्री आवास रहनें के लिऐ ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया था लेकिन उन मूसहरों को बहला फूसलाकर औने पौने दामों में कुछ लोग खरीद कर काविज हो गये थे तो इसकी शिकायत लाभार्थियों ने प्रदीप तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां से की तो श्री तिवारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुऐ जांच के लिऐ रामइकबाल यादव ग्राम पंचायत अधिकारी खलियारी को जांच करने के लिऐ एक सप्ताह पुर्व भेजा था तो श्री यादव ने जांच में पाया खलियारी मूसहर बस्ती में निर्मित अधिकांस आवास पर गैर लाभार्थियों का कब्जा है इस जाँच रिपोर्टर को गम्भीरता से लेते हुऐ प्रदीप तिवारी खंड विकास ने शुक्रवार को संजय कुमार सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष रायपुर मय हमराही के साथ बस्ती में जाकर अबैध कब्जा को तत्काल हटा दिऐ !
खलियारी निवासी मूसहर जाती के लक्षमन ठमरू कनहई पनवा देवी को प्रधान मंत्री/मुख्य मंत्री आवास रहनें के लिऐ मिला था लेकिन इस आवास में गैर लाभार्थी रह रहे थे इन आवासो को खाली कराकर ताला लाक कर चाभी ग्राम प्रधान को सूपूर्त किया गया ताकि आवास को लाभार्थियों को दिया जा सके मौके पर कई लाभार्थी मौजूद नहीं थे ! शेष आवासों में रह रहे गैर लाभार्थियों को मकान जल्द से जल्द खाली करने का हिदायत खंड विकास अधिकारी नगवां द्वारा दिया गया ! खलियारी मूसहर बस्ती में प्रशासन के इस कार्यवाही की चर्चा-ए-खास बनी रही और प्रशंसा भी होती रही !
कब्जा हटाने के दौरान अवधेश कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खलियारी रामइकबाल ग्राम पंचायत अधिकारी खलियारी व काफी संख्या में फोर्स मौजूद रहे

Translate »