जंगली जांवरो का शिकार हो रहा धड़कले से, वन विभाग बना मूक दर्शक

गुरमा सोनभद्र । नगवा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मकरीबारी जंगल समेत खेतों में चरने आ रहे जंगली जानवरों का शिकार धड़ल्ले किये जाने का समाचार प्रकाश में आया है।कनछ के तर्ज पर विजली के तार से शिकारियों व्दारा यहां भी किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में संजय, धनज्य, ओमप्रकाश, शिवरतन इत्यादि लोगों ने बताया कि कुछ सक्रिय शिकारियों द्वारा विजली के खम्भे से तार खींच कर जंगल के समीप खेतों के किनारे लगा दिया जाता है रात में कोई जंगली जानवर चरने आता है तो विजली प़भावति तार में फस कर झुलसने दम तोड़ देते हैं। और शिकारियों व्दारा जंगली जानवर के मांस के साथ खाल का भी व्यपार करते हैं। शिकारियों के इस खेल से इस ग्राम सभा में भी कनछ की तरह कभी भी हादसा घट सकती है इससे इन्कार नहीं किया जा सकता।इस कार्य के प्रति पुलिस प्रशासन समेत वन विभाग भी मूक दर्शक बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »