डाला| स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के चुडी़ गली धोबीया नाला के पास एक माह पूर्व एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन विक्रय व पैसे के लेनदेन के चलते हुए मारपीट के मामले मे डाला पुलिस ने गिरफ्तार करके दो लोगों को जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दो पक्षों मे एक माह पूर्व मारपीट हुई थी जिसमे एक पक्ष के महिलाएं समेत पांच लोग घायल हो गए थे जिसमे शिकायत कर्ता संतोष राजभर की तहरीर पर छ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तलाश में जुट गई थी की शनिवार की सुबह लगभग साढे छ बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो भाई अपने चूडी गली वाले मकान पर है, सूचना को सत्य मानकर मौके पर पहुच कर डाला पुलिस ने गणेश राजभर व राजिन्दर राजभर पुत्र गण स्व शंकर राजभर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस सन्दर्भ में डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि पीडित पक्ष द्वारा मिलि तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 323, 504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया, जहाँ मिले मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरोपितों पर धारा 308,325 बढा दी गई, जिसमे दो युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी जल्द ही घटना मे शामिल अन्य चार लोगों को टीम बनाकर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal