सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)आज गुरुवार को सदर विकास खण्ड के मारकुण्डी टोला के कोनियवा गांव के सैकड़ों ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को पत्र देकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन।
ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से बताया कि विद्युत विभाग बगैर सप्लाई दिए ही बिजली बिल मनमानापूर्ण ढंग से वसूल रहा है जिससे हम उपभोक्ताओं का आर्थिक, मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न करते हुए परेशान किया जा रहा है।उपभोक्ता ने डीएम एस राज लिगंम को अवगत कराते हुए कहा कि हम समस्त लोग पता उपरोक्त के मूल निवासी हैं सीधा साधा शांतिप्रिय मेहनतकश मजदूर व्यक्ति है हम समस्त लोगों ने तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व सौभाग्य योजना के तहत विद्युत काफी लोगों ने विद्युत कनेक्शन आवंटित किया गया है।जिसमें कनेक्शन के साथ मीटर तार आदि वितरित किया गया था। लेकिन विद्युत सप्लाई तार और मीटर में नहीं दिया गया काफी दिन बीत जाने के बाद संबंधित हों को अवगत कराया गया तो बीते 3 से 4 माह पूर्व आनन-फानन में विद्युत सप्लाई आरम्भ किया गया।वही कुछ दिन बीत जाने के बाद विद्युत विभाग द्वारा कैंप के माध्यम से अवगत कराया गया कि काफी दिनों से विद्युत बिल बकाया है और पूरे डेढ़ वर्ष तक का विद्युत बिल वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं जिस उपभोक्ताओं के यहां एक एल ई डी बल्ब जल रहा है जितना उसका भी बिल आता है उतना ही अन्य उपभोक्ताओं के यहां चार से पांच बल्ब जलने पर आ रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग हम लोगों के साथ जो कर रहा है वह ठीक नहीं है हमारी समस्या का हल नहीं निकला गया तो हम आगे तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।इस दौरान उधम सिंह यादव, संगम त्यागी ,विमल कुमार, भारत, विनोद मेहता, राजेश ,रिंंकी, बसंती, रामसूरत, कल्लू, पार्वती, उर्मिला, शंकर,मीना, अंजनी, मुनीशा, चंद्रावती, बुध्दिराम, विफल, लीलावती, अनीता, मंजू, मीनू, कमल कुमार आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।