यूरेनियम सोना एवं लोहे के अयस्क मिलने की खबर ने बढ़ाई भूमि की मांग

दक्षिणांचल में तलाश की जा रही जमीन दलालों की बढ़ी सक्रियता

सर्वे में कास्तकार बने लोगों द्वारा भूमि बिक्री का मिला उचित अवसर

विषेश रिपोर्ट पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के कुदरी ग्राम पंचायत के समीप यूरेनियम,सुपाचुआ के भुक्खु पहड़ी पर ग्रेनाइड मिलने के साथ ही सोना पहाड़ी के गर्भ में सोने का भंडार होने की खबरों ने जनपद ही नही पूरे देश मे हलचल मचा रखी है।बहुमूल्य खनिजो के

जनपद सोनभद्र के भूगर्भ में होने की खबर ने सबको इस ओर आकृष्ट किया है इन दिनों खबरों के प्रभाव के कारण इस क्षेत्र की पथरीली,कंकड़ीली उबर खाबड़ भूमि लोगो को अनायास ही अपने ओर आकर्षित कर रही है यही वजह है कि भूमि क्रय विक्रय करने वाले लोग इस खबर को कमाई का जरिया बनाने में जूट गए है।

विकास खण्ड क्षेत्र का ग्रामीण अंचल अनु.ज.जाती एवं अनु.जाती बाहुल्य क्षेत्र तो है ही साथ ही इस क्षेत्र की अधिकांश आबादी विस्थापितों की है जो लोग 1960 में रिहन्द बॉन्ध में जलभराव के दौरान सिंगरौली क्षेत्र को छोड़ यहां बसे थे औधोगिकरण के कारण अन्य जनपदों राज्यो के लोग भी इस क्षेत्र के निवासी बन चुके है सब कुछ के बाद भी सामान्य एवं पिछड़ी जाति की आबादी काफी कम है इस क्षेत्र में अधिकांश भूमि अनु.जाती जनजाति के लोगो के ही पास है वही विस्थापितों को गवरमेंटग्रान्ट की भूमि दी गयी है सर्वेसेटलमेंट जो 1986 में आरंम्भ हुआ तथा 1990 में पूर्ण माना गया था के दौरान वन भूमि पर

लोगो को मालिकाना हक कब्जे के आधार पर प्राप्त हुआ था ।सरकार द्वारा कानून बना अनु.जाती,जन जाती की भूमि क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगा रखा गया है इनकी भूमि पिछड़ी सामान्य वर्ग के लोग क्रय विक्रय नही कर सकते।इन दिनों क्षेत्र की भूमि के क्रय विक्रय से अच्छी कमाई का अनुमान लगा लोग जमीन ढूंढने में जुट गए है खनिजो की खबर ने सर्वधिक लाभ उन ब्यक्तियों को हो रहा है जो सर्वे के दौरान भू स्वामी बन बैठे है भले ही वे आज तक उस भूमि पर

काबिज नही है ।स्थानीय प्रसासन द्वारा ऐसी भूमि की जांच भी कराई जा चुकी है तथा मामले सत्य भी पाए गए है इन परिस्थितयो में ग्रामीण इन दिनों इस भय में जीवन यापन कर रहा है कि सर्वे में भू स्वामी बने लोग इस मौके का लाभ उठा भूमि की बिक्री कर देंगे ग्रामीणों ने इस गम्भीर समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सर्वे में भू स्वामी बने लोगो की भूमि के विक्रय को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है।

Translate »