*कैम्प लगाकर किया गया वितरण
कोन/सोनभद्र-प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुए हर न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन कर हर दिव्यांग को विभाग द्वारा उनके अनुसार समान वितरण किया गया बता दे कि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण द्वारा कोन में कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल के हाथों से क्षेत्र के दिव्यांगो को 50 ट्राई साईकिल, व्हील चेयर 10,सी.पी.चेयर 6,कान की मशीन 20,छड़ी 10,वैशाखी 10 लोगो को दिया गया वही जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्रतुराज सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि जिन लोगो को

उपकरण नही मिला है वह जिलाचिकित्सालय में हर सोमवार को कैम्प लगता है और मुख्यचिकित्साधि कारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जाता है उस प्रमाण पत्र के अनुरूप सभी दिव्यांग को उपकरण दिया जाएगा इस उपकरण हर दिव्यांग को निःशुल्क विभाग द्वारा दिया जाता कोई विचौलियों को पैसा नही देवे इस शिविर में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रवण कुमार,रामकुमार जायसवाल, चन्दन शर्मा,सन्तोष मिश्रा,श्यामलाल,बलराम तिवारी,विनय शर्मा,विनोद तिवारी आदि लोग मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal