खराब सड़क को लेकर बच्चों का प्रदर्शन
_ सड़क पर बने गड्ढों में बच्चे गिरकर होते हैं चोटिल
_ सोनभद्र के बेलछ रुदौली प्राथमिक विद्यालय का मामला

सोनभद्र: रावटसगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बैलच रुदौली के बच्चों ने सड़क पर खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया बच्चों का आरोप है कि उबर खाबर सड़क है और इसी सड़क से हम लोगों का हर रोज आना जाना होता है बच्चे पढ़ने के लिए जब स्कूल जाते हैं तो सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में साइकिल से गिर जाते हैं और उन्हें गंभीर चोट लग जाती है करीब 4 वर्षों से पड़ी खराब सड़क अभी तक निर्माण नहीं हो पाई है बीते 5 साल पहले कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क का निर्माण घटिया किस्म का कराया गया था जोकि 6 महीने बीत जाने के बाद बरसात होते ही सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और गिट्टी निकलकर दिखने लगी है वही उबर खाबर गिट्टी के बाद सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिसमें आने जाने वाले आदिवासी दुरु क्षेत्र के स्कूली बच्चों से लेकर आम जनता तक को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इस सड़क को बनवाने के लिए जब किसी ने न पहल नहीं की तो स्कूली बच्चों ने इसका बीड़ा अपने सिर पर उठाया और सड़क बनाने की मांग की है जब इसके बारे में बेलट ग्राम प्रधान सहदेव सिंह गौड़ से मीडिया ने मोबाइल फोन पर बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है आने जाने में लोगों को काफी समस्या होती है सड़क पर गिट्टी निकली हुई है और जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं जिसमें आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है और ना ही अभी तक सड़क बनवाई गई! नीरज अवधेश विकास अमलेश्वर सहित दर्जनों छात्रों ने जिला अधिकारी का इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal