परिक्षा की सुचिता बनाये रखे किसी भी गड़बड़ी की दे तत्काल सूचना थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर कस्बे में स्थित बिड़ला विधा मन्दिर इण्टर कालेज में चल रही बोर्ड की परीक्षा का जायजा लेने पहुचे थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र ने सभी कक्षो का बारीकी से निरीक्षण किया तथा कक्ष निरीक्षको एवं केंद्र ब्योस्थापक को पूरी सुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने को कहा।थानाध्यक्ष ने हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान केंद्र का औचक निरीक्षण कर नकल विहीन परीक्षा के लिये किए गए उपायों को परखा तथा परीक्षार्थियों को निश्चित हो परीक्षा देने आपस मे बात न करने की हिदायत दी।विद्यालय में लगे सी.सी. कैमरे कार्य कर रहे है यह भी देखा उन्होंने केंद्र ब्योस्थापक दयाशंकर विश्वकर्मा एवं अतरिक्त केंद्र ब्योस्थापक डॉ. अरविन्द्र कुँवर से जानकारियां ली तथा कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी समझ मे आते ही तत्काल सूचना दे तथा किसी प्रकार की अराजकता उतपन्न करने वालो की भी जानकारी दे उन्होंने परीक्षा केंद्र के आस पास लोगो को एकत्र न होने की भी हिदायत दी।

Translate »