जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से आइये जानते है गुरूवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए?

धर्म डेक्स। जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से आइये जानते है गुरूवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए..

1-महिलाओं की कुण्डली में बृहस्पति पति का कारक होता है इसलिए गुरूवार के दिन महिलाओं को अपने बाल नहीं धोना चाहिए अन्यथा गुरू ग्रह कमजोर होकर अशुभ फल देने लगता है।
2-बृहस्पतिवार के दिन वैसे तो किसी के कपड़े नहीं धोने चाहिए किन्तु पति व बच्चों के कपड़े तो कदापि नहीं धोने चाहिए।

3-आज के दिन नेल कटिंग, सेविंग व बाल कटवाने से भी गुरू ग्रह कमजोर होकर अशुभ फल देने लगता है।
4-जिन लोगों का बृहस्पति ग्रह मजबूत हो उन्हें भूलकर भी पीले फल व पीली चीजों का दान नहीं करना चाहिए।

5-आज के दिन महिलाओं को फेशियल वगैरह भी नहीं करवाना चाहिए क्योंकि इससे भी ग्रह कमजोर होता है।
6-गुरूवार के दिन नयें या पुराने किसी भी प्रकार के कपड़े दान करना हितकारी नहीं होता है। ऐसा करने से घर में धन की बरक्कत नहीं होती है।
7- इस दिन छात्र भूलकर भी अपना पेन, पेन्सिल, कॉपी व किताब किसी को मुफत में न दे अन्यथा शिक्षा में बाधा पड़ती है।

Translate »