स्थानीय अस्पतालों में कुत्ते काटने की दवा नदारत

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) इन दिनों संयुक्त जिला चिकित्सालय लोढी में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लोग कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल काफी तादात में आ रहे है।आज बुधवार की सुबह कुछ मरीजों से इस बाबत बात कर जानकारी चाही गई की आप लोग इतनी दूर से यहाँ क्यों आये हैं

तो लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में कुत्ता काटने का इंजेक्शन नही है। वही अस्पताल में आए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति बातचीत के दौरान अपनी नाराजगी दिखाते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र में सरकारी अस्पताल तो हैं लेकिन जो सुविधाएं अस्पताल में होनी चाहिए वह नहीं है जो कुछ थोड़ा बहुत है भी तो उसका लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग कर क्या रहा है। इंजेक्शन कच्छ में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि जनपद के किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने का इंजेक्शन नहीं होने के कारण यहां पर लोग काफी संख्या में आ रहे हैं और दो दिन बाद हमारे यहां भी इंजेक्शन दवा का स्टाक खत्म हो सकता है। वही बभनी, म्योरपुर, विढंमगंज,बीजपुर, केकराही,मधुपूर, चतरा, नगवां, घोरावल जैसे दुरुह क्षेत्रों से मिलान करने वाले आदिवासी जिनके पास दो वक्त की रोटी किसी प्रकार मिलती है वह कर्ज लेकर किसी प्रकार अपना किराया भाड़ा का जुगाड़ करके जिला अस्पताल पहुंचते हैं, उसमें भी जिसको इंजेक्शन लग सका तो लग सका नहीं तो दूसरे दिन लगेगा जिला अस्पताल में भी एक समय सीमा है कि इतने बजे तक ही इलाज होगा।

Translate »