बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
प्रशिक्षण का अंश विद्यालय के बच्चो तक पहुचे
बभनी।विकास खण्ड बभनी मे संचालित निष्ठा प्रशिक्षण के तीसरे चरण के प्रशिक्षण के तीसरे दिन खण्ड शिक्षाधिकारी प्रशिक्षण हाल सहित भोजन व्यवस्था की जानकारी ली ।इस दौरान शिक्षको को विद्यालय के बच्चो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया।
बुधवार को खण्ड शिक्षाधिकारी आलोक कुमार ने निष्ठा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।साथ ही भोजन व्यवस्था साफ सफाई का भी अवलोकन किया।प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको को प्रशिक्षण उपरांत विद्यालय मे
अनुकरण करने के लिए भी प्रेरित किया।इस दौरान प्रशिक्षकों ने विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण शास्त्र, सीखने के प्रतिफल,समावेशी शिक्षा,स्वस्थ विद्यालय पर्यावण बनाने के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना,कला समेकित शिक्षा ,विद्यालय आधारित आकलन ,विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षण अधिगम,और आकलन मे आईसीटी का समाकलन ,विद्यालयी शिक्षा मे नई पहलें ,पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण शास्त्र ,गणित शिक्षण शास्त्र,भाषा शिक्षण शास्त्र ,विज्ञान शिक्षण शास्त्र,सामाजिक विज्ञान शिक्षण शास्त्र माड्युल पर चर्चा किया।विद्यालय के बच्चे खेल खेल मे गणित ,विज्ञान कैसे सीखे इसके लिए प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षुओं को तैयार किया गया।इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक मोहम्मद आरिफ,रूद्र मिश्रा,सन्तोष
यादव ,विन्द्रा प्रसाद विरेन्द्र कुमार रहे। साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले मे रविन्द्र पाण्डेय, चन्द्रशेखर पाण्डेय, सुजित पाण्डेय, श्यामजी पाण्डेय,सरिता शर्मा, मोमिना खातून, अनुजा, शुभनिता, शिवकुमार, राजेश, राजिव सहित सभी शिक्षक ,शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।