ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रिहंद जलाषय के किनारे के दर्जन भर गाँव मे भारी नुकसानपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पडरी के ग्रामीणों ने ओलावृष्टि से हुए फसल की नुकसान को लेकर मुवावजा की मांग उठाते हुए प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से नुकसान की भरपाई आपदा राहत कोष से देने की मांग उठाई।प्रदर्शन कारी ग्रामीणों ने कहा कि रिहंद जलाषय के किनारे के गाँव खजूरी,बनमहरीनागराज,गडिया,बिछी, बरायी डाड़ ,खन्ता, दड़िहारा आदि में अरहर की फसल सबसे ज्यादा होता है और पहले तैयार भी हो जाता है इस समय फसल पक रहा था लेकिन ओलावृष्टि से अरहर ,सहित सरसो ,गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है।सरकार प्राकृतिक आपदा के तहद मदद नही करेगी तो हम किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएंगे ।और बहुत लोग गांव छोड़ पलायन को मजबूर होंगे।प्रदर्शन करने वालो में रामकेश,ललई, लालचंद ,रामखेलावन,लालजी गुप्ता विहारी लाल,राम सुभाग, तुलसीराम, सविता राजवंती,मानती ,रीता,आशा राम जगत,सदा नंद सूबेदार,आदि रहे।
मामले को लेकर लेखपाल राघवेन्द्र ने कहा है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Translate »