रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के संगम प्रेक्षागृह में अनु जाति/अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी व महात्मा गाडगे जी की जयंती समारोह संयुक्त रूप से मनाई गई । समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) मन्ना लाल आश एवं सहअतिथि मुकेश कुमार, योगेंद्र कुमार, मिश्री लाल आदि ने प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके किया । अगली कड़ी में मुख्य अतिथि, सहअतिथिगण एवं प्रेक्षागृह में उपस्थित संभ्रांत नागरिकों ने दोनों महापुरुषों के फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया । मुख्य अतिथि श्री आश ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी व महात्मा गाडगे जी का जीवन चरित्र आज भी प्रासंगिक है । उनके जीवन चरित्र से सीख लेकर हम सभी अपने समाज व देश की उन्नति करने में कामयाब हो सकेंगे । कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि ने अंबेडकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंद्रावती के साथ-साथ सविता, बाविता एवं राकेश कुमार को उनकी विशेष सेवाओं के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।कार्यक्रम के दौरान वक्ता परमेश्वर भारती, मुकेश कुमार तथा नवोदय मिशन के महासचिव योगेंद्र कुमार आदि ने भी अपने-अपने वक्तव्य के जरिए दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र का वर्णन श्रोताओं के समक्ष रखते हुए लोगों उनसे सीख लेने के लिए आगाह किया ।कार्यक्रम की समाप्ति पर समिति के अध्यक्ष अमर नाथ राम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन समिति के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी आशा राम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय, विनीत, शंकर प्रसाद, प्रेम नाथ, राम चन्द्र आदि उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal