निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ भव्य शुभारंभ

सोनभद्र।शिक्षा क्षेत्र घोरावल में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के तृतीय बैच का आगाज बडे ही भब्य तरीके से हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी उमेश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द राय के द्वारा मां वीणा पाणि के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन से प्रारम्भ हुआ। निष्ठा प्रशिक्षण पूरे देश में एक साथ चल रहा है ,शिक्षकों के प्रशिक्षण के मामले में भारत विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। यह प्रशिक्षण मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार,एनसीईआरटी, एससीईआरटी, नीपा और राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के द्वारा संचालित हो रहा है।

प्रशिक्षण की मुख्य विशेषतायें है कि इस प्रशिक्षण में बहु स्तर को खत्म किया गया है ,एन आर जी से प्रशिक्षण प्राप्त के आर पी द्वारा दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण सभी विद्यालय के सभी लोगों को लेना है ,चाहे वह प्र.अ.,शि.मि.,अध्यापक या अनुदेशक ही क्यों न हों।यह समग्र प्रशिक्षण है जिसमें सभी विषयों के साथ- साथ ,स्वास्थ्य, नेतृत्व,कला शिक्षा ,आई.सी.टी. आदि को शामिल किया गया है।विषयों के पेडागोजी पर विशेष फोकस किया गया है।
प्रशिक्षण पांच दिवसीय है।सभी शिक्षकों को आनलाईन रिच बनाया जा रहा है।प्री टेस्ट, फीडबैक और पोस्ट टेस्ट उन्हें अपने मोबाइल से आनलाइन सबमिट करना है।

उद्देश्य- प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षक को ग्लोबलाइजेशन के दौर में हर परिवर्तन के लिए तैयार करना व विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण कार्य हेतु निपुण बनाना है। यह प्रशिक्षण गतिविधि आधारित प्रशिक्षण है।

घोरावल ब्लाक में कुल 1370 शिक्षक हैं ,प्रत्येक बैच में ,50 -त्रं50 के तीन समूहों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण इसलिए और खास है क्योंकि इसमें पीपीटी और प्रोजेक्टर का प्रयोग किया जा रहा है ।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी शिक्षकों से अपील की कि इस प्रशिक्षण में आप लोग जो सीखें उसे विद्यालय में प्रयोग जरूर करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने अंगवस्त्रम प्रदान कर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दीनबन्धु त्रिपाठी ने किया।

Translate »