सोनभद्र।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान जन जागरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए आज जिलाध्यक्ष रामराज गोंड की अगुआई में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा किसान समस्या पत्र माननीय सदर विधायक के कार्यालय पर विधायक के विधानसभा सत्र में भाग लेने के वजह से अनुपस्थित होने की दशा में उनके निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज ने बताया कि विगत एक महीने से कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों की समस्याओ को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है आज उसी क्रम में किसानों की समस्याओ का ज्ञापन चारो विधान सभा के विधायको को उनके आवास/कार्यालय पर कांग्रेस प्रतिनधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया अगली कड़ी में अठ्ठाइस फरवरी को जिले के सांसद को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा उसके बाद भी अगर किसानों की मांग नही पूरी की जाती है तो तीन मार्च को जनपद के सभी तहसील व छः मार्च को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओ के निस्तारण की मांग की जाएगी
. प्रतिनिधिमंडल में किसान जन जागरण राबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रभारी राजीव त्रिपाठी पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, धीरज पांडेय, कन्हैया पांडेय, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय, चतरा ब्लॉक अध्यक्ष दयाशंकर देव पांडेय, रामानंद पांडेय,जितेंद्र देव पांडेय, किसान जन जागरण के जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार पासवान, निगम मिश्रा, किसान कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष रामकेश पनिका, नगर अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, विजेंद्र त्रिपाठी, शालिग्राम कनौजिया, सेवादल क शैलेंद्र चतुर्वेदी,मृदुल मिश्रा, मृणाल सिंह,फैजान अहमद, ओम प्रकाश शर्मा, प्रदीप चौहान,सीतला सिंह, आदित्य नरायण सिंह,प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे..