एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में 1300 प्रतिभागियों ने लिया भाग

(रामजियावन गुप्ता)—– मिनी मैराथन दौड़ में ग्यारह वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर पाँच किलोमीटर की लगाई दौड़ ।बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में रविवार को स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने हरी झंडी दिखा कर किया । प्रतियोगिता की कड़ी में सुबह 6 बजे से सोन-शक्ति स्टेडियम में प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया तथा सुबह 7 बजे स्टेडियम से ही पाँच किलोमीटर का मिनी मैराथन दौड़ आयोजित किया गया । दौड़ के दौरान जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए थे ताकि कोई भी प्रतिभागी निश्चित रूट से अलग होकर दौड़ न लगा सके । प्रतियोगिता की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने सभी वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया । प्रतियोगिता में लगभग 1300 प्रतिभागियों ने भाग लेकर पाँच किलोमीटर की दौड़ लगाई ।प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों के लिए आयोजित की गई जिसमें विद्यालयों के जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक व बालिकाएँ, 40 वर्ष से कम व 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएँ, 45 वर्ष से नीचे व 45 वर्ष से ऊपर के कर्मचारीगण, विभागाध्यक्षगण, सीआईएसएफ़ एवं सहयोगी संस्थाओं के लोग शामिल थे । प्रतियोगिता की समाप्ति पर जहाँ ग्यारह वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 1300 प्रतिभागियों को भी टोकन गिफ्ट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया ।प्रतियोगिता के दौरान उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन नोर के महासचिव व प्रबंधक (टीएसी) मुकेश कुमार ने किया । इस दौरान मुख्य रूप से महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष के सी सिंहाराय व महासचिव संदीप कुमार, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे ।

Translate »