जिला प्रबन्धक की निष्क्रियता के कारण किसानों को नही मिल पा रहा धान का पैसा
– निष्क्रिय हो चुके है जिला प्रबंधक
सोनभद्र।

दुद्धी ,म्योरपुर, बभनी,राबर्ट्सगंज सहित अन्य ब्लॉकों के सहकारी समितियों द्वारा खरीदे गए धान का पैसा अभी तक खाते में नही आने से किसान परेशान हैं ।नवंबर, दिसम्बर में बेचे गए धान का पैसा अभी तक नही मिलने के कारण किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।कई लोगों ने इस सन्दर्भ में डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई थी ,इस पर जिला प्रबन्धक ने एक हफ्ते में धान का भुगतान करने की बात कही थी लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है।एक बार किसानो ने पुनः डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से मुलाकात कर शीघ्र भुगतान कराने के लिए कहा ,इस पर उन्होंने सेल फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन जिला प्रबन्धक ने फोन रिसीव नही किया।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि विंढमगंज लैम्पस के43 किसानों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है ,इसी प्रकार क्रय विक्रय सलैयाडीह के 50 किसानों ,मेदनीखाड़ लैम्पस के 15 ,पकरी लैम्पस के 13 किसान और दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड (डीसीएफ दुद्धी)के 112किसानों का पैसा बकाया है जो जिला प्रबन्धक की निष्क्रियता का परिणाम है ।सरकार को बदनाम करने का प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है जो किसी भी दशा में क्षम्य नही है।उन्होंने कहा कि यदि होली तक सभी किसानों के बेचे गए धान का भुगतान नहीं हुआ तो किसानों के सम्मान में प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal