धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से व्यूटी पार्लर और वास्तु…….
व्यूटी पार्लर
ऐसी जगह है जिसका संबध सौंदर्य से है |
इसका इंटीरियर डेकोरेशन वास्तु के अनुसार होने से
अच्छी अर्निंग प्राप्त की जा सकती है | कुछ वास्तु
रुल इस प्रकार हैं जैसे व्यूटी पार्लर का नामकरण
स्त्रीलिंग शब्द पर होना चाहिए | पार्लर से संबधित
उपकरण और डस्ट बीन नैऋत्य कोण मे रखनी चाहिए |
थ्रेडिंग, हेयर कटिंग, ट्रिमिंग की व्यवस्था उत्तर पूर्व
दिशा मे होनी चाहिए |
ग्राहको के बैठने
की व्यवस्था वायव्य कोण मे करनी चाहिए | मुख्य
व्यूटीशियन की सिट दक्षिण दिशा मे होनी चाहिए
|
वेक्सिंग, मेनीक्योर, पेडीक्योर, मेंहदी, हेयर कलरिंग,
फेशियल, दुल्हन मेकअप की व्यवस्था आग्नेय कोंण मे
करनी चाहिए | दर्पण उत्तरी पूर्वि दीवार मे सेट
करना चाहिए साथ ही व्यूटी पार्लर मे मोहक तश्वीरे
भी लगानी चाहिए |