होली के त्योहार के मद्देनजर करमा थाना परिसर मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)
आगामी पर्व होली को ध्यान में रखते हुए आज सोमवार को साय3बजे क्षेत्राधिकारी घ़ोरावल राम आशीष यादव व तहसीलदार बिकाश पाण्डेय के संयुक्त अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें आपसी प्रेम सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि होली के त्योहार पर आपस सारे गिले शिकवे मिट जाते हैं।लोग एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर त्योहार मनाते हैं. यह त्योहार आपसी प्रेम सौहार्द का प्रतीक है।इसे शान्ति पूर्वक मनाये।त्योहार का आनंद ले।अतिउत्साह मे त्योहार को बिगाडे़ न।प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी क्षेत्र में कुल84जगह होलिका दहन किया जाता हैं।कुछ संख्या बढ सकती है।डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।अराजकता फैलाने वाले को बक्सा नही जायेगा।आप को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप

तुरंत112नम्बर पर तुरंत पुलिस को सुचना दे।पुलिस हर प्रकार से आप का सहयोग करेगी।इस अवसर पर श्याम बिहारी यादव प्रमोद सिंह ओम प्रकाश केशरी राजुकेशरी राम फेर चौहान समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Translate »