सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) कर्मचारी कल्याण निगम के क्रय केंद्र परसोना की जांच के साथ साथ विपणन विभाग के क्रय केंद्र की जांच किसान हित मे आवश्यक । धान खरीद के लिए मुख्य जिम्मेदार विभाग विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर कर्मचारी कल्याण निगम से ज्यादा की गई है कागजों पर धान खरीद ।
पू0न0नि0मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि आयुक्त खाद्य रसद विभाग का यह पत्र विपणन विभाग द्वारा की गई धान खरीद मे धांधली को छुपाने के लिए लिखा गया है । कर्मचारी कल्याण निगम के तीनो केंद्र के किसानो का भौतिक सत्यापन कराने के साथ साथ विपणन विभाग के धान क्रय केंद्र पर धान खरीद की जांच कराने से एक लाख कुंतल धान से ज्यादा धान बिचौलिए के माध्यम से खरीदने का मामला प्रकाश मे आयेगा । धान खरीद की मुख्य एजेंसी हाट शाखा जो खाद्य व रसद विभाग के अधीन है पर धान खरीद की धांधली को छुपाने के लिए खाद्य व रसद आयुक्त द्वारा यह जांच पत्र सिर्फ कोरम पुरा करने के लिए लिखा गया है। ताकि लोगों का ध्यान धान खरीद मे धांधली से हटाया जा सके और विपणन विभाग के काले कारनामों पर पर्दा डाला जा सके । श्रीकांत त्रिपाठ ने कहा कि सोनभद्र का किसान गरीबी भूखमरी का दंश झेलते हुए प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए पहले से ही घाटे की खेती करने को विवश है, उपर से असंवेदनशील अधिकारीयों के कारण उनकी उपज को योजनाबद्ध तरीके से लूटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण व दुखद भी है । पूर्वांचल नव निर्माण मंच किसान हित मे जनपद के सभी क्रय केंद्र की जांच कराने के लिए कटिबद्ध है, ताकि किसानों का आर्थिक शोषण करने वालों को दंडित कराया जा सके।किसान हित मे सोनभद्र जनपद के सभी धान क्रय केंद्र की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal