रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)रविवार शाम तेज हवा पानी और आकाशिय बिजली के प्रकोप से तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण बखरीहवा , रजमिलन ,चेतवा में पेड़ गिरने से नधिरा सब स्टेशन से जुड़े दर्जनों गाँवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। विजली गायब होने से गाँवो में अंधेरा पसर गया। घरो में लगे इन्वेंटर भी जबाब देगये जिसके कारण अधिकांश लोगों का मोबाइल भी जबाब दे दिया । बताया जाता है कि नधिरा विधुत सब स्टेशन से आपूर्ति की जा रही बिजली हल्की सी भी बारिश या हवा चलने से आयेदिन ठप हो जाती है।बिभिन्न गांवों में जर्जर तार के सहारे आपूर्ति की जाने वाली बिजली आयेदिन तार टूटने से बंद हो जाती है। वर्तमान समय मे दर्जनों गांवों से यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं के सामने संकट उतपन्न हो गया है।बभनी से बखरीहवा में रह कर परीक्षा देने आये छात्र राकेश कुमार ,जयराम गुप्ता,श्री राम गुप्ता,जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों ने बताया कि पूरी रात बिजली न आने से पढ़ाई के साथ परीक्षा पर भी असर पड़ रहा है। जर्जर तारो व घटिया बिजली उपकरणों से बकरीहवां,अंजानी, सिंदूर,महरिकला, पिंडारी,रजमिलान,नेमना,जरहां,लीलाडेवा,झीलों आदि गांवों की बिजली आये दिन गुल हो जा रही।ग्रामीणों का आरोप है कि विधुत विभाग की उदासीनता के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नही किया जा रहा है और ना ही जर्जर तार व उपकरणों को बदला जा रहा है ग्रामीण उपभोक्ताओं में आनंद जायसवाल,अवधेश तिवारी,मोहित, ने बताया कि क्षेत्र में बिजली उपकरण पूरी तरह जर्जर हो चुके है।आयेदिन जर्जर तार टूट कर गिर जाने से समूचे गाँव की बिजली व्यवस्था कई कई दिन तक चरमरा जाती है । तथा लोग अकाल मौत के शिकार भी होते हैं। लोगो ने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाते हुए जर्जर ब्यवस्था से निजात दिलाने की मांग की है। उधर इसब्बत अवर अभियंता महेश कुमार कहते हैं कि बिभागीय स्टीमेट भेजा गया है लेकिन स्वीकृति नही होने से मामला लटका पड़ा है।