*बिते दिन हुई बारिश व आंधी से बिजली पोल एंव उपकरण गिरे,विद्युत सप्लाई ठप*

बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद)
बभनी उपकेन्द्र द्वारा संचालित क्षेत्र के दर्जनो गांव में रात्रि से बिजली आपूर्ति बाधित है ग्रामीणों का कहना है कि हल्की आंधी तुफान से दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई हप्तो भर तक बंद रहती है जब कभी भी बिजली के जर्जर तार व पोल की समस्या को लेकर बात की जाती है तो एक तरह रटा रटाय जबाब मिलता है ।स्टीमेट भेजा गया है जल्द सुधार होगा इस तरह के बिजली ब्यवस्था से तंग ग्रामीणों का कहना है कि विभागिय कर्मचारियो के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है ।ग्रामीण क्षेत्र की बिजली के बार बार कटौती से परेशान ग्रामीणों मे रोष हैं।बभनी विकास खंड एव म्योरपुर विकास खंड के दर्जनों गांव में आये दिन विद्युत सप्लाई बाधित होती रहती है ।

विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है विद्युत सप्लाई करने वाले तार एवं पोल बिल्कुल जर्जर है उसी से सप्लाई किया जा रहा है इस संबंध में ग्रामीणों ने अनेकों बार उच्च अधिकारी को सूचना दिया है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी का कोई ध्यान नहीं हल्की फुल्की भी आंधी तूफान बारिश होने से विद्युत सप्लाई बंद कर दिया जाता है चौना,बहेराडोल,कोगा ,बैना फरीपान,सागोबांध,अहीरबुडवा,मनरूटोला,देवहार,खाड़ी टोला के ग्रामीण ने सम्बन्धीत अधिकारी से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है

Translate »