त्रिकोणीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
शक्तिनगर ;सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गयी । प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन एवं क्रीडा परिषद के संयुक्त तत्तवाधान में किया गया । उद्घाटन मैच सिंगरौली एवं रिहन्द के मध्य खेला गया, जिसमें रिहन्द की टीम जीता । दुसरा मैच सिंगरौली और विध्याचल के मध्य खेला गया जिसमें विंध्याचल की महिलाओं टीम ने विजय हासिल किया । महिला त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रतियोगिता का फाइनल मैच रिहन्द विद्युत गृह तथा विंध्याचल विद्युत गृह की महिलाओ की टीम के मध्य खेला गया । जिसमें विंध्याचल की टीम 42 रनों से रिहन्द की टीम को परास्त कर त्रिकोणीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता । इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुख्य महाप्रबंधक ;सिंगरौली श्री देवाशीष चट्टोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में खेला गया । मुख्य अतिथि की उपस्थिति में टॉस कराया गया जिसमें विंध्यनगर की टीम ने टॉस जीत कर पहले वैटिग का निर्णय लिया । विंध्याचल की टीम ने 03 विकेट खोकर 68 रन का लक्ष्य रिहन्द की टीम के सामने रखा ।
इस मैच में श्रीमती रामा तिवारी 25 ने अपनी टीम के लिए 25 रन का योगदान किया तथा नॉन आउट रही , इसी क्रम में श्रीमती संगीता यादव ने अपनी टीम के लिए 13 रनों का योगदान प्रदान किया । इसके जवाब में रिहन्द की टीम 26 रन बना कर आल आउट हो गयी । इस प्रकार विध्याचल विद्युत गृह की टीम 42 रनों से त्रिकोणीय मैच की विजेता बनी । इसी के साथ एनटीपीसी विंध्याचल की टीम की लगातार तीसरे वर्ष भी इस जीत को हासिल कर अपना रिकार्ड बरकरार रखा । एनटीपीसी विंध्ययाचल की श्रीमती रमा तिवारी 25 मैन आफ द मैच घोषित हुई । श्रीमती मंजू सिंह , प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहीं । फाइनल मैच का उद्घाटन श्री चट्टोपाध्याय ने दोनों टीमों की खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त कर किया । रोचक मुकाबले के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम के कप्तान को षिल्ड तथा उपविजेता टीम के कप्तान को रनर षिल्ड प्रदान किया । इस अवसर पर चटटोपाध्याय ने कहा कि हार जीत से महत्वपूर्ण है मैच में प्रतिभागिता करना है। यह मैच इस लिए सफल है क्योंकि घर की लेडिज बाहर निकल कर मैच खेल रहे हैं । उनके बच्चों में खेल के प्रति रूझान अभी से पैदा हो रहा है। त्रिकोणीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से जवाहर लाल नहेरू स्टेडियम में काफी चहल-पहल बना रहा है । । अंपायर की भूमिका सहित टाउनषिप की भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं तथा अपनी पंसद की टीम के खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन करती रहीं । इन टूर्नामेंट की संस्थापक सदस्य एवं रिहंद टीम की कप्तान श्रीमती राजेष्वरी ने कहा कि मैच बहुत ही रोमांचक रहा । सिंगरौली टीम की कप्तान श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि उनकी टीम के सारे खिलाडियों ने बहुत अच्च्छा खेला । विंध्याचल टीम की कप्तान रमा यादव ने टीम की जीत पर खुषी का इजहार करते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक वी शिवा प्रसाद, उपमहाप्रबंधक पुरषोत्तम लाल, रविंदर सिंह, संदीप कुमार, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मंगला प्रसाद एवं श्रीमती ममता पांडेय का सक्रिय योगदान रहा । कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक मानव संसाधन गौतम सिंह भाटी एवं क्रीडा परिषद के सदस्य डीएनएस कुशवाहा द्वारा किया गया । संचालन प्रबंधक वित्त नीतिन पुरी ने किया।