ओबरा(सतीश चौबे)
ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने शाम को तीन युवको को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।जानकारी के अनुसार कस्बा चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह अपने हमराहियों संग नगर के सेक्टर दस स्थित शांति नगर में रविवार की सुबह लगभग सात बजे गस्त कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक संदिग्ध हालत में हाथ में झोला लिए पुलिस को देख तेज रफ्तार में भागने लगे।आशंका वश पुलिस ने युवको को रोककर तलाशी लिया तो उनके पास से झोले में रखा बीस किलो गांजा बरामद हुआ।पकड़े गए युवको ने अपना नाम विजय कुमार रावत पुत्र श्याम लाल रावत निवासी सेक्टर 10, धर्मेंद्र कुमार वर्मा पुत्र अमरजीत वर्मा निवासी चूड़ी गली, वीरेंद्र प्रताप चौहान पुत्र गामा प्रसाद निवासी सेक्टर नंबर तीन थाना ओबरा बताया।पुलिस ने तीनों आरोपी युवको का चालान 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal