in

गुरमा, सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप पटवध के पास तेज गति से रावटसगंज की तरफ से चोपन कि तरफ जा रही स्कार्पियो कुत्ते के बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी पटरी पर जाकर पलट गई जिसमें 5 लोग सवार थे एक गाड़ी से चिटक कर सड़क पर गिरा जिसे

गंभीर चोट लगी आनन फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया चालक मनीष कुमार वैश ने बताया कि हम लोग रावटसगंज गए हुए थे वहां से लौट रहे थे अचानक सामने कुत्ता आने की वजह से ब्रेक मारने पर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी पटरी पर जा कर पलट गई जिससे सड़क पर जाम का माहौल हो गया मौके पर पहुंचे चोपन थाना प्रभारी विनीत तिवारी ने आदमियों की मदद से स्कॉर्पियो को किनारे हटाकर यातायात बहाल किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal