
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
एक बाईक पर चार दूसरी पर तीन लोग थे सवार।
बभनी। थाना क्षेत्र के परसाटोला में दो आपसी बाईक सवारो ने आगे पीछे आपस मे टक्कर मार दी। जिससे दो युवक गंभीर और पांच को मामुली चोट आई है। टक्कर के बाद दोनो बाईक चालक बुरी तरह घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाईक पर चार व दूसरी बाईक पर तीन लोग सवार थे। सभी बाइकसवार छत्तीसगढ़ से समीपवर्ती सोनभद्र के

बभनी क्षेत्र के चैनपुर गांव में किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी आगे-पीछे दोनों बाईकों में परसाटोला मे भिड़ंत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमारु पुत्र राम नाथ देव प्रसाद पुत्र सोमारु राज कुमार पुत्र गिरिजानंद इंद्र प्रसाद पुत्र सोमारु सभी बाइकसवार ग्राम मेढ़ना पोष्ट महेवा जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के निवासी थे। सभी को एम्बुलेंस की सहायता से स्थानीय ग्रामीणो ने बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज हेतु भेजवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal