(रामजियावन गुप्ता)
— पीड़ित बिधवा के हाथों ज्ञापन लेकर विधायक ने सीएम योगी से बात कर मामले के निस्तारण का भरोसा दिया
बीजपुर , सोनभद्र , स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदूर गाँव के टोला धरतीडॉड में बिधवा तारावती देवी के घर शनिवार को पहुँचे बिधायक हरिराम चेरो ने उसका दुख दर्द जाना और सरकारी नुमाइंदो के लापरवाह कार्य प्रणाली पर अफशोस प्रकट करते हुए हरसम्भव मदद का भरोसा दिया तथा बिधवा महिला को आस्वस्थ किया कि वे लखनऊ जा रहे है और इस पूरे मामले को मंगलवार को चलनेवाले सदन में गम्भीरता से उठाएंगे तथा सरकार से जबाब मांगेंगे। बताते चलें कि उक्त गांव की विधवा तारावती पत्नी स्वर्गीय रामलोचन तिवारी के घर के ऊपर से पावर ग्रिड
कारपोरेशन ने एक लाख छियासी हजार हाई बोल्ट का ट्रांसमिशन लाइन खीच कर ले गयी है। मामला 16 वर्ष से ऊपर ब्यतीत होने के बाद भी पीड़ित परिवार को पावर ग्रिड द्वारा अभी तक फूटी कौड़ी भी मुआवजे के रूप में नही दी गयी है। ऊपर से बिभाग द्वारा पीड़ित का घर गिराने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित के घर मे आयेदिन हवाई करंट से थाली, लोटा, बाल्टी, सहित घर के अनेक हिस्से में करंट उतरता रहता है जिससे कभी भी बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता। इसी मामले को लेकर बिधवा ने नीचे से लेकर ऊपर तक सरकारी तंत्र को 600 बार पत्र भी लिख चुकी है। करवाई न होने पर 02 बार राष्ट्रपति भारत सरकार को शपथ पत्र भेज कर
इच्छामृतु की भी मांग कर सुर्खियों में आई तारावती के घर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा ने उसके घर पहुँच कर मामले को तूल देना शुरू किया तो प्रदेश सरकार से लेकर जिलाप्रशासन की तन्द्रा टूटी तो आननफानन में डीएम एस राजलिंगल ने जाँच कमेटी का गठन कर जाँच भी करायी लेकिन मामले का निस्तारण अभी तक नही हुआ। बिधायक श्री चेरो ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आज आया है और गम्भीर मामला है अब विधवा के न्याय की लड़ाई मैं लडूंगा और इनको न्याय दिला कर रहूँगा। इसवसर पर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा, बिंदु गिरी, पांचू गिरी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ,ग्राम प्रधान सिंदूर श्यामलाल, प्रधान लीलादेवा श्यामकार्तिक जायसवाल, प्रधान जरहा श्रीराम बियार, प्रधान अंजानी सुमित्रा देवी, प्रधान पति रजमिलान जगरनाथ, प्रधान नधिरा राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामप्रसाद गौड़, कृष्णमुरारी जायसवाल, उपेंद्र तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, ज्ञाबल्लभ दुबे, इन्द्रप्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थिती रहे।