ओला पड़ते ही किसानों के चेहरे मुरझाए*

जुगैल/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
*
सुबह से हो रही ओले के साथ मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र के दर्जनों गाँव की फसलों को किया बर्बाद।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तकरीबन दर्जनभर से अधिक गांव सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश साथ में पढ़ रहे ओले के कारण हुईं प्रभावित
आपको बता दे कि शनिवार की सुबह से ही बारिश लगातार होती रही जिससे खासकर दलहन एवं तेलहन जैसी फसलों पे खाशा असर देखा गया जिसमें रहर, मसूर,मटर,चना,सरसो, तीसी, सनई इत्यादि फसलों को अधिक चपेट में लिया ओला पड़ने के बाद ही किसानों के चेहरे मुरझाए नजर आए ।

बात करते हुए क्षेत्र के किसान जुगलेश दुबे ने बताया की जहा सरसो तैयार होकर कटने की कगार पे था तो वही रहर में फूल लगे थे इसी तरह अन्य फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है ।
अगर वर्षा जल्द ही नही थमी तो आगे फसलों को पूरी तरह से नष्ट होने का भय सता रहा।
इसके प्रभाव में आने वाले गावो में मुख्य रूप से गोठानी,घटिहटा, बड़गावा , चतरवार, जुगैल, भरहरी, नेवारी ,घोरिया इत्यादि गावो में इसका खाशा असर देखा गया।

Translate »